थप्प रोटी थप्प दाल
नए शब्द पर्दा सामने मट्ठा अभिनय कंधे बड़ियाँ स्वाद कलछी पंक्तियाँँ मक्खन छींके चुपड़ी आश्चर्य प्रयत्न प्रश्न उत्तर प्रश्न:- इस नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल क्यों है ? उत्तर :-इस नाटक में रोटी और दाल का खेल खेला गया। जिसमें बिल्ली रोटी खा जाती है और बच्चों के लिए रोटियांँ नहीं बचती इसलिए नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल रखा गया होगा। प्रश्न :- नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी ? उत्तर :-नीना सोचती होगी कि चुन्नू और टिंकू से दाल नहीं बनेगी और फिर वह उनका मजाक उड़ा सकेगी इसलिए नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल बनवाना चाहती थी। प्रश्न 3 बच्चों में खाने पीने की चीजें जीके में क्यों रखी? उत्तर :-छींका उँँचाई पर छत से रस्सियों के सहारे छत से लटका हुआ होता है ताकि कोई जीव जंतु उस तक ना पहुंच सकें इसलिए बच्चों ने अपनी रोटियाँँ बिल्ली व अन्य जीव जंतु से बचाने के लिए छींके में रखी। प्रश्न 4 चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों कहा? उत्तर चुन्नू ने मुन्नी को चिढ़ाने के लिए दाल को पहले खट्टा ...