कक्षा 2 हिंदी कविता ऊँट चला
कविता का सार :- इस कविता में ऊँट के बारे में बहुत ही रोचक और लयबद्ध तरीके से बताया गया है । जैसे - ऊँट रेगिस्तान में पाया जाता है , यह बोझा ढोने के काम आता है, ऊँट चलते समय हिलता डुलता है ,इसके पीठ ऊपर को उभरी हुई होती है जिसे कूबड़ कहते हैं। ऊँट के बारे में प्रचलित मुहावरा भी कहा गया है "किस करवट बैठेगा ऊंँट , बता सका है कौन भला"।
प्र०1 शब्दों को उनके अर्थ से मिलाओ:-
हिलता इधर-उधर घूमने वाला
डुलता एक जगह ना टिकने वाला बालू भार
बोझ नदी का रेत
करवट दाएं या बाएं भुजा बैठना
प्र० कविता पर आधारित प्रश्न :-
नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तरों पर निशान लगाओः
उत्तर (1. हिलडुल कर 2 ऊंँचा 3 बोझा ढोने 4 बैठेगा 5 चल सकता है)
प्रश्नों के उत्तर दो
1.कविता में ऊँट के किस - किस अंग के बारे में बताया गया है?
2.ऊँट किस काम आता है?
3.ऊँट के बारे में क्या नहीं बताया जा सकता?
तुकांत शब्द लिखोः
चला -_________ ___________
ढोने-__________ ___________
फंसेगा-__________ __________
व्याकरण:-
विलोम शब्द दिए गए विकल्पों में से सही शब्द चुनकर लिखो( नीचा, रुकना ,भला ,उठना)
1 ऊँचा - _______2.चलना ______
3.बैठना _______ 4. बुरा _________
प्र० कविता में से 'ऊ' अक्षर से शुरू होने वाले शब्द लिखो
तुम्हारा नाम किस अक्षर से शुरू होता है? उस अक्षर से 5 शब्द और लिखो।
संज्ञा शब्द (नाम वाले शब्द):- जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जाति आदि के नाम का पताा चले या बोध हो; उन्हें संज्ञा शब्द कहतेे हैं। जैसे -बालू ,दिल्ली, रोहन ,पशु ,गाय आदि।
कविता में से संज्ञा शब्द ढूंढकर लिखो
ऊँँट पर वाक्य लिखो
ऊँँट एक___________________है।
इसकी गर्दन_______________________।
___________________कुबड ___________।
_________ आसानी से चल __________।
_______________ रेगिस्तान का जहाज भी ______________।
यह बहुत दिनों तक बिना खाए _________
__________।
प्र०1 शब्दों को उनके अर्थ से मिलाओ:-
हिलता इधर-उधर घूमने वाला
डुलता एक जगह ना टिकने वाला बालू भार
बोझ नदी का रेत
करवट दाएं या बाएं भुजा बैठना
प्र० कविता पर आधारित प्रश्न :-
नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तरों पर निशान लगाओः
- ऊँट कैसे चलता है? हिलडुल कर /नाच-गाकर।
- ऊँट मोटा होता है या ऊँचा होता है।
- ऊँट किस काम आता है ? बोझा ढोने /चक्की चलाने।
- जब ऊँट थक जाएगा तो वह बैठेगा/ हँसेगा।
उत्तर (1. हिलडुल कर 2 ऊंँचा 3 बोझा ढोने 4 बैठेगा 5 चल सकता है)
प्रश्नों के उत्तर दो
1.कविता में ऊँट के किस - किस अंग के बारे में बताया गया है?
2.ऊँट किस काम आता है?
3.ऊँट के बारे में क्या नहीं बताया जा सकता?
तुकांत शब्द लिखोः
चला -_________ ___________
ढोने-__________ ___________
बालू -__________ __________
बता - ___________ _________फंसेगा-__________ __________
व्याकरण:-
विलोम शब्द दिए गए विकल्पों में से सही शब्द चुनकर लिखो( नीचा, रुकना ,भला ,उठना)
1 ऊँचा - _______2.चलना ______
3.बैठना _______ 4. बुरा _________
प्र० कविता में से 'ऊ' अक्षर से शुरू होने वाले शब्द लिखो
तुम्हारा नाम किस अक्षर से शुरू होता है? उस अक्षर से 5 शब्द और लिखो।
संज्ञा शब्द (नाम वाले शब्द):- जिन शब्दों से किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जाति आदि के नाम का पताा चले या बोध हो; उन्हें संज्ञा शब्द कहतेे हैं। जैसे -बालू ,दिल्ली, रोहन ,पशु ,गाय आदि।
कविता में से संज्ञा शब्द ढूंढकर लिखो
ऊँँट पर वाक्य लिखो
ऊँँट एक___________________है।
इसकी गर्दन_______________________।
___________________कुबड ___________।
_________ आसानी से चल __________।
_______________ रेगिस्तान का जहाज भी ______________।
यह बहुत दिनों तक बिना खाए _________
__________।
ऊँट किससकता है? करवट बैठेगा' कौन बता
जवाब देंहटाएंतुकांत
जवाब देंहटाएं