सुनीता की पहिया कुर्सी

 नए शब्द
 बिस्तर
बाजार
पहिया कुर्सी
फुर्ती
हालाँँकि
स्वयं
ढूँँढ
तैयार
 नाश्ता
अचार
बोतल
अलमारी
सँभाल
मुस्कुराए
झोला
जिंदगी
छुट्टी
रस्सी
वापिस
 बिल्कुल
 दोबारा
मैदान
दुकान
अजीब
व्यवहार
पहुँँच
परिचय
पैडिल
ज़रूर
धन्यवाद
अजीबोगरीब
खिसकाई
प्रश्न उत्तर
कहानी से
प्रश्न 1 सुनीता को सब लोग गौर से क्यों देख रहे थे?
 उत्तर :-सुनीता बाजार में पहिया कुर्सी पर अकेले ही आई थी। इस काम सभी लोग उसे गौर से देख रहे थे।
 प्रश्न 2 सुनीता को दुकानदार का व्यवहार क्यों बुरा लगा?
 उत्तर:- दुकानदार ने सुनीता को अन्य बच्चों से कमत्तर समझा इस कारण उसने चीनी की थैली सुनीता के हाथ में देने की बजाय उसकी गोद में रख दी इसलिए सुनीता को दुकानदार का व्यवहार अच्छा नहीं लगा।
प्रश्न 3 तुम्हारे विचार से सुनीता को सड़क देखना अच्छा क्यों लगता होगा ?उत्तर:-सुनीता चल फिर नहीं सकती थी और वह पहली बार अकेले बाजार आई थी। उसने पहली बार सड़क की चहल-पहल देखी ।उसे देख कर वह उसमें अपने को महसूस करती होगी इसलिए उसे सड़क की जिंदगी देखना अच्छा लगता होगा।
  प्रश्न 4.  तुम्हें क्या क्या चीजें सड़क पर नज़र आती हैं?
 उत्तर हमें सड़क पर बस, कार ,साइकिल, आदमी, औरत ,बच्चे, गाय ,कुत्ते आदि नज़र आते हैं ।
प्रश्न5. सड़क पर लोग क्या-क्या करते हुए नजर आते हैं ?
उत्तर:- सड़क पर लोग चलते हुए, बातें करते हुए, कहीं जाते हुए नजर आते हैं।
 प्रश्न6 माँँ ने फरीदा को क्यों रोक दिया होगा?
 उत्तर:- माँँ को लगता होगा कि इस तरह के सवाल पूछने से सुनीता को बुरा लग सकता है इसलिए माँँ ने फरीदा को रोक दिया होगा।
 प्रश्न7. क्या फरीदा को पहिया कुर्सी के बारे में नहीं पूछना चाहिए था ?तुम्हें क्या लगता  है?
 उत्तर:- फरीदा को पहिया कुर्सी के बारे में नहीं पूछना चाहिए था क्योंकि इस तरह के प्रश्न पूछने से सुनीता को बुरा लग सकता था।
 प्रश्न 8.क्या तुम्हें भी कोई काम करने या कोई बात करने से मना किया जाता है? कौन मना करता? कब मना करता है ?
उत्तर:- हाँँ ;मुझे मेरी माँँ, दादी, बड़े बहन भाई, पापा, दादा और भी घर के बड़े सदस्य मना करते हैं ।जब हम कोई भी गलत काम करते हैं।
 प्रश्न 9.यदि सुनीता तुम्हारे पाठशाला में आए तो उसे किन किन कामों में परेशानी आएगी ?
उत्तर यदि सुनीता हमारी पाठशाला में आए उसे निम्नलिखित कामों में परेशानी आएगी:-
1. बच्चों के साथ मैदान में खेलते समय 2.शौचालय उपयोग करते समय।
 प्रश्न10.  उसे यह परेशानी ना हो इसके लिए अपनी पाठशाला में क्या तुम कुछ बदलाव सुझा सकती हो?
उत्तर:- हम सुनीता के लिए हमारी पाठशाला में निम्नलिखित बदलाव सुझाव देंगे :-
1. शौचालय में अंग्रेजी सीट लगवाई जाए ताकि सुनीता को परेशानी ना हो
2. ऐसे खेलो की व्यवस्था की जाए जिसमें भागने की जरूरत ना हो जैसे शतरंज सांप सीढ़ी आदि।
मुहावरे
1. आँँखों में चमक आना:- बहुत  खुश होना।
 वाक्य बाजार जाने की बात सुनकर उसकी आँँखों में चमक आ गई।
2. राहत की सांस लेना :-चैन मिलना ।
वाक्य:- रमेश को देखकर राम ने राहत की सांस ली ।
3.रोम रोम खिलना :-प्रसन्न होना ।
वाक्य :-रोहित के पास होने की खबर सुनकर उसका रोम-रोम खिल गया ।
4.अपने पैरों पर खड़ा होना:- स्वावलंबी  होना ।
वाक्य :-राकेश अब अपने पैरों पर खड़ा हो गया है ।
5.उन्नीस बीस का अंतर -बहुत कम  अंतर ।वाक्य :-सीता और मुझमें उन्नीस बीस का अंतर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोस्त की पोशाक

पढक्कू की सूझ