पापा जब
प्रश्न उत्तर
प्रश्न-1 पापा ने जितने काम सोचे तुम्हें उनमें से सबसे दिलचस्प काम कौन सा लगा और क्यों?
उत्तर पापा ने कितने काम सोचें हमें उस में से सबसे दिलचस्प काम आइसक्रीम बेचनेवाला लगा क्योंकि आइसक्रीम सभी बच्चों को पसंद आती है और मुझे भी बहुत पसंद है
प्रश्न 2. चौकीदार रात को भी काम करता है इसके अलावा और कौन-कौन से काम में रात को जागना पड़ता है?
उत्तर :-निम्नलिखित कामों में रात को जागना पड़ता है
पुलिस, फौज ,डॉक्टर ,नर्स ,लोको पायलट ,पायलट आदि।
प्रश्न 3 क्या तुम ऐसे व्यक्ति को जानते हो जो एक से ज्यादा तरह के काम करते हैं उस व्यक्ति के बारे में बताओ ।
उत्तर हाँँ ,मेरे पिताजी वे दिन में ड्यूटी जाते हैं और शाम को हमारे साथ खेलते हैं, हमें पढ़ाते हैं और मम्मी के काम में सहायता करते हैं।
प्रश्न 4 तुम बड़े होकर के क्या बनना चाहते हो और क्यों ?
उत्तर :-मैं बड़े होकर ----------- बनना चाहता हूँँ। इससे मैं लोगों की सेवा कर सकूँँगा और देश के विकास में मदद कर सकूँँगा ।मुझे यह काम बहुत अच्छा लगता है। और इससे मेरे माता-पिता का नाम भी रोशन होगा। मैं समाज में अच्छा व्यक्ति बनना चाहता हूं ताकि अच्छे समाज के निर्माण में सहायता कर सकूँँ।
प्रश्न 5 सर्वनाम किसे कहते हैं?
उत्तर :-जो शब्द संज्ञा के स्थान पर आते हैं उन्हें सर्वनाम शब्द कहते हैं ।
जैसे राम स्कूल जाता है ।वह अच्छा विद्यार्थी हैं ।
इन वाक्यों में 'वह' शब्द 'राम 'के स्थान पर आया इसलिए वह सर्वनाम शब्द है
सर्वनाम शब्द के उदाहरण मैं, वह ,तुम, वे
आदि।
प्रश्न6. पाठ " पापा जब बच्चे थे "में से सर्वनाम शब्द ढूँँढकर लिखो
प्रश्न-1 पापा ने जितने काम सोचे तुम्हें उनमें से सबसे दिलचस्प काम कौन सा लगा और क्यों?
उत्तर पापा ने कितने काम सोचें हमें उस में से सबसे दिलचस्प काम आइसक्रीम बेचनेवाला लगा क्योंकि आइसक्रीम सभी बच्चों को पसंद आती है और मुझे भी बहुत पसंद है
प्रश्न 2. चौकीदार रात को भी काम करता है इसके अलावा और कौन-कौन से काम में रात को जागना पड़ता है?
उत्तर :-निम्नलिखित कामों में रात को जागना पड़ता है
पुलिस, फौज ,डॉक्टर ,नर्स ,लोको पायलट ,पायलट आदि।
प्रश्न 3 क्या तुम ऐसे व्यक्ति को जानते हो जो एक से ज्यादा तरह के काम करते हैं उस व्यक्ति के बारे में बताओ ।
उत्तर हाँँ ,मेरे पिताजी वे दिन में ड्यूटी जाते हैं और शाम को हमारे साथ खेलते हैं, हमें पढ़ाते हैं और मम्मी के काम में सहायता करते हैं।
प्रश्न 4 तुम बड़े होकर के क्या बनना चाहते हो और क्यों ?
उत्तर :-मैं बड़े होकर ----------- बनना चाहता हूँँ। इससे मैं लोगों की सेवा कर सकूँँगा और देश के विकास में मदद कर सकूँँगा ।मुझे यह काम बहुत अच्छा लगता है। और इससे मेरे माता-पिता का नाम भी रोशन होगा। मैं समाज में अच्छा व्यक्ति बनना चाहता हूं ताकि अच्छे समाज के निर्माण में सहायता कर सकूँँ।
प्रश्न 5 सर्वनाम किसे कहते हैं?
उत्तर :-जो शब्द संज्ञा के स्थान पर आते हैं उन्हें सर्वनाम शब्द कहते हैं ।
जैसे राम स्कूल जाता है ।वह अच्छा विद्यार्थी हैं ।
इन वाक्यों में 'वह' शब्द 'राम 'के स्थान पर आया इसलिए वह सर्वनाम शब्द है
सर्वनाम शब्द के उदाहरण मैं, वह ,तुम, वे
आदि।
प्रश्न6. पाठ " पापा जब बच्चे थे "में से सर्वनाम शब्द ढूँँढकर लिखो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें