पढक्कू की सूझ

नए शब्द
पढ़क्कू
 तर्कशास्त्र
गढ़ते
 रोज़
 फि़क्र
बैल
कोल्हू
मालिक
गजब
निश्चय
भेद
तनिक
पूँँछ
 कोरे
 बेवकूफ
मंतिख
 गर्दन
 बूँँद
 साँँझ
शब्दार्थ
शब्द       अर्थ
रोज़       दिन
गढ़ता     बनाता
 फि़क्र     चिंता
निश्चय    पक्का
ढब        तरीका
भेद        रहस्य
पागुर     जुगाली
 तनिक   थोड़ा
कोरा      खाली
बेवकूफ   मूर्ख
मंतिख     तर्कशास्त्र
साँँझ       शाम
ज्ञान       शिक्षा ,सीख।
 प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 'पढ़क्कू की सूझ' कविता के कवि का नाम बताओ
उत्तर रामधारी सिंह दिनकर
अपना तरीका
1.मगर बूँद भर तेल साँझ तक क्या तुम पाओगे
उत्तर मगर शाम तक एक बूंँद भी तेल क्या तुम पा सकोगे?
2. बैल हमारा नहीं अभी तक मंतिख पढ़ पाया है।
 उत्तर :- हमारे बैल ने अभी तर्कशास्त्र नहीं पढ़ा है।
3.सिखा बैल को रखा इसने निश्चय कोई ढब है
उत्तर इसने बैल को पक्का कोई तरीका सीखा रखा है ।
4.जहाँँ ना कोई बात वहाँँ  नई गढ़ता थे
उत्तर :-जहाँँ पर कोई बात नहीं होती वहाँँ भी वह नई बातें बना लेता था।
 कविता में कहानी
प्रश्न पढ़क्कू की सूझ कविता में एक कहानी कही गई है इस कहानी को तुम अपने शब्दों में लिखो ।
उत्तर:- इस कविता में एक पढ़क्कू होता है ।जो तर्कशास्त्र पढता है । वह बेवजह की बातें सोचता है और प्रश्न करता रहता है। एक दिन वह सोचता है कि बैल कोल्हू में बिना चलाए अपने आप कैसे चलता रहता है। कई दिनों तक सोचते रहने के पश्चात् वह अपने मालिक से पूछता है कि बैल कोल्हू में चल रहा है या रुक गया है इसका आपको कैसे पता चलता है ? मालिक बताता है कि बैल के गले में बंधी घंटी से उसे पता चलता है कि बैल रुक गया है या चल रहा है ।इस पर पढक्कू अपने मालिक को कहता है कि आप तो बिल्कुल मूर्ख रहे यदि किसी दिन बैल को यह पता चल गया तो वह एक जगह खड़ा होकर सिर्फ गर्दन हिलाता रहेगा और आप साँँझ तक एक बूँँद भी तेल की नहीं पा सकोगे ।इस पर मालिक कहता है कि पढ़ाकू हमारे बैल ने अभी तक तर्कशास्त्र नहीं पढा है और तुम अपना यह ज्ञान कहीं और जाकर बाँँटों यहाँँ सब ठीक-ठाक है।
 पढ़क्कू
प्रश्न  पढ़क्कू का नाम पढ़क्कू क्यों पड़ा होगा ?
उत्तर पढ़क्कू सिर्फ किताबी बातें करता होगा और बिना सोचे समझे प्रश्न करता होगा। उसे किताबें पढ़ना बहुत अच्छा लगता होगा ।इसलिए उसका  नाम पढक्कू  पड़ा  होगा ।
व्याकरण
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
1.बहुत अधिक पढ़ाई करने वाला :-पढ़क्कू। 2.बहुत अधिक लड़ने वाला :-लड़ाका ।
3.बहुत अधिक बातें करने वाला :-बातूनी ।
4. बहुत अधिक खाने वाला:-पेटू
5.बहुत अधिक पैसे खर्च करने वाला:-खर्चीला
6. तेल निकालने वाला :-तेली

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोस्त की पोशाक

सुनीता की पहिया कुर्सी