हुदहुद
नए शब्द
उड़न खटोला
गर्मी
धूप
परेशानी
आकाश
गिद्धों
चतुर
सहायता
प्रसन्न
वरदान
इच्छा
प्रार्थना
स्वीकार
समाप्त
शुरू
शोभा
शरीर
चौकन्ना
पंखी
धारियाँँ
गर्दन
बादामी
चोंच
नहरनी
हजामिन
अवश्य
अंग्रेजी
ढूँँढ़ने
पदुबया
घोंंसले
सफाई
संसार
सुंंदरता
मशहूर
मिठास
प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 हुदहुद को कहीं हजामिन चिड़िया और कहीं पर पदुबया के नाम से पुकारते हैं ।क्यों ?
उत्तर :-हजमीन चिड़िया:- हुदहुद की चोंच नाखून काटने वाली नहरनी से बहुत मिलती है इसलिए इसे कहीं- कहीं हजमीन चिड़िया कहते हैं ।
पदुबया:- हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है ।इस चोंच से यह जमीन में छिपे कीड़े मकोड़े ढूँँढ कर खा लेती है इसलिए कहीं कहीं से पदुबया के नाम से पुकारते हैं
प्रश्न 2. हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ
1.वे कैसे भोजन खाते होंगे?
उत्तर :-हुदहुद पेड़ों की छाल में छिपे कीड़ों, दूब में छिपे जीवों को खाते होंगे ।
2. वे चोंच से क्या-क्या काम ले सकते होंगे ?
उत्तर:- हुदहुद अपनी चोंंच से अपने लिए भोजन खोजती होगी, अपने लिए घोंसला बनाती होगी।
प्रश्न 3.अगर तुम्हें हुदहुद को पहचानने
में मदद करनी है तो तुम उसे कौन-कौन सी बातें बताओगे ? चार पाँँच वाक्य में लिखो। उत्तर :-हम हुदहुद की पहचान बताने के लिए निम्नलिखित बातेंं बताएँँगे
उत्तर :- 1.हुदहुद के शरीर पर एक कलगी होती है जिसको वह आवाज होने पर ही फैलाता है ।
2. इसका शरीर रंग बिरंगा और चमकीला होता है ।
3इसके पंख काले रंग के होते हैं जिन पर मोटी सफेद धारियाँँ बनी होती है।
4.इसकी चोंच पतली ,लंबी और तीखी होती है जिसकी मदद से यह दूब में छिपे कीड़े मकोड़े ढूँँढ कर खाता है।
5. यह बोलते समय तीन बार 'हुप- हुप-हुप' सा कुछ बोलता है।
प्रश्न 4. कबूतर की पहचान बताने के लिए चार पांच बिंदु लिखो ।
उत्तर :-
1.कबूतर का रंग हल्का नीला और स्लेटी होता है ।
2.इसकी आँँखें गुलाबी रंग की होती है।
3. यह गुँँटर गूँँ की आवाज़ करता है।
4. इसकी गर्दन का रंग चटकीला नीला होता है ।
5.कुछ कबूतर सफे़द रंग के भी होते हैं ।(व्याकरण )
शब्द एक अर्थ अनेक
भेंंट (मिलना )
वाक्य :-आज मेरी बहन मेरे परम मित्र से हुई।
( उपहार) वाक्य:- मुझे यह घड़ी भेंट में मिली ।
2. पर :-(पंख) वाक्य:- चिड़िया के पर बहुत सुंदर पर है ।
(ऊपर )वाक्य:- मैं छत पर हूँँ ।
3. फल( खाने की चीज) वाक्य:- आम एक मीठा फल है।
(परिणाम) वाक्य:- मेहनत का फल मीठा होता है ।
4.सोना (धातु) वाक्य :- उसने सोने का हार पहना है।
( नींद ) वाक्य:-मैं खाना खा कर सो गई।
उड़न खटोला
गर्मी
धूप
परेशानी
आकाश
गिद्धों
चतुर
सहायता
प्रसन्न
वरदान
इच्छा
प्रार्थना
स्वीकार
समाप्त
शुरू
शोभा
शरीर
चौकन्ना
पंखी
धारियाँँ
गर्दन
बादामी
चोंच
नहरनी
हजामिन
अवश्य
अंग्रेजी
ढूँँढ़ने
पदुबया
घोंंसले
सफाई
संसार
सुंंदरता
मशहूर
मिठास
प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 हुदहुद को कहीं हजामिन चिड़िया और कहीं पर पदुबया के नाम से पुकारते हैं ।क्यों ?
उत्तर :-हजमीन चिड़िया:- हुदहुद की चोंच नाखून काटने वाली नहरनी से बहुत मिलती है इसलिए इसे कहीं- कहीं हजमीन चिड़िया कहते हैं ।
पदुबया:- हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है ।इस चोंच से यह जमीन में छिपे कीड़े मकोड़े ढूँँढ कर खा लेती है इसलिए कहीं कहीं से पदुबया के नाम से पुकारते हैं
प्रश्न 2. हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ
1.वे कैसे भोजन खाते होंगे?
उत्तर :-हुदहुद पेड़ों की छाल में छिपे कीड़ों, दूब में छिपे जीवों को खाते होंगे ।
2. वे चोंच से क्या-क्या काम ले सकते होंगे ?
उत्तर:- हुदहुद अपनी चोंंच से अपने लिए भोजन खोजती होगी, अपने लिए घोंसला बनाती होगी।
प्रश्न 3.अगर तुम्हें हुदहुद को पहचानने
में मदद करनी है तो तुम उसे कौन-कौन सी बातें बताओगे ? चार पाँँच वाक्य में लिखो। उत्तर :-हम हुदहुद की पहचान बताने के लिए निम्नलिखित बातेंं बताएँँगे
उत्तर :- 1.हुदहुद के शरीर पर एक कलगी होती है जिसको वह आवाज होने पर ही फैलाता है ।
2. इसका शरीर रंग बिरंगा और चमकीला होता है ।
3इसके पंख काले रंग के होते हैं जिन पर मोटी सफेद धारियाँँ बनी होती है।
4.इसकी चोंच पतली ,लंबी और तीखी होती है जिसकी मदद से यह दूब में छिपे कीड़े मकोड़े ढूँँढ कर खाता है।
5. यह बोलते समय तीन बार 'हुप- हुप-हुप' सा कुछ बोलता है।
प्रश्न 4. कबूतर की पहचान बताने के लिए चार पांच बिंदु लिखो ।
उत्तर :-
1.कबूतर का रंग हल्का नीला और स्लेटी होता है ।
2.इसकी आँँखें गुलाबी रंग की होती है।
3. यह गुँँटर गूँँ की आवाज़ करता है।
4. इसकी गर्दन का रंग चटकीला नीला होता है ।
5.कुछ कबूतर सफे़द रंग के भी होते हैं ।(व्याकरण )
शब्द एक अर्थ अनेक
भेंंट (मिलना )
वाक्य :-आज मेरी बहन मेरे परम मित्र से हुई।
( उपहार) वाक्य:- मुझे यह घड़ी भेंट में मिली ।
2. पर :-(पंख) वाक्य:- चिड़िया के पर बहुत सुंदर पर है ।
(ऊपर )वाक्य:- मैं छत पर हूँँ ।
3. फल( खाने की चीज) वाक्य:- आम एक मीठा फल है।
(परिणाम) वाक्य:- मेहनत का फल मीठा होता है ।
4.सोना (धातु) वाक्य :- उसने सोने का हार पहना है।
( नींद ) वाक्य:-मैं खाना खा कर सो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें