हुदहुद
नए शब्द उड़न खटोला गर्मी धूप परेशानी आकाश गिद्धों चतुर सहायता प्रसन्न वरदान इच्छा प्रार्थना स्वीकार समाप्त शुरू शोभा शरीर चौकन्ना पंखी धारियाँँ गर्दन बादामी चोंच नहरनी हजामिन अवश्य अंग्रेजी ढूँँढ़ने पदुबया घोंंसले सफाई संसार सुंंदरता मशहूर मिठास प्रश्न उत्तर प्रश्न 1 हुदहुद को कहीं हजामिन चिड़िया और कहीं पर पदुबया के नाम से पुकारते हैं ।क्यों ? उत्तर :-हजमीन चिड़िया:- हुदहुद की चोंच नाखून काटने वाली नहरनी से बहुत मिलती है इसलिए इसे कहीं- कहीं हजमीन चिड़िया कहते हैं । पदुबया:- हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है ।इस चोंच से यह जमीन में छिपे कीड़े मकोड़े ढूँँढ कर खा लेती है इसलिए कहीं कहीं से पदुबया के नाम से पुकारते हैं प्रश्न 2. हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ 1.वे कैसे भोजन खाते होंगे? उत्तर :-हुदहुद पेड़ों की छाल में छिपे कीड़ों, दूब में छिपे जीवों को खाते होंगे । 2. वे चोंच से क्या-क्या काम ले सकते होंगे ? उत्तर:- हुद...