संदेश

हुदहुद

 नए शब्द उड़न खटोला गर्मी धूप  परेशानी आकाश गिद्धों  चतुर सहायता प्रसन्न  वरदान  इच्छा  प्रार्थना स्वीकार समाप्त शुरू शोभा शरीर चौकन्ना  पंखी  धारियाँँ  गर्दन  बादामी चोंच नहरनी हजामिन  अवश्य अंग्रेजी ढूँँढ़ने पदुबया  घोंंसले सफाई संसार सुंंदरता मशहूर मिठास प्रश्न उत्तर प्रश्न 1 हुदहुद को कहीं हजामिन चिड़िया और कहीं पर पदुबया के नाम से पुकारते हैं ।क्यों ? उत्तर :-हजमीन चिड़िया:- हुदहुद की चोंच नाखून काटने वाली नहरनी से बहुत मिलती है इसलिए इसे कहीं- कहीं हजमीन चिड़िया कहते हैं । पदुबया:- हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है ।इस चोंच से यह जमीन में छिपे कीड़े मकोड़े ढूँँढ कर खा लेती है इसलिए कहीं कहीं से पदुबया के नाम से पुकारते हैं प्रश्न 2. हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ 1.वे कैसे भोजन खाते होंगे?  उत्तर :-हुदहुद पेड़ों की छाल में छिपे कीड़ों, दूब में छिपे जीवों को खाते होंगे । 2. वे चोंच से क्या-क्या काम ले सकते होंगे ? उत्तर:- हुद...

सुनीता की पहिया कुर्सी

 नए शब्द  बिस्तर बाजार पहिया कुर्सी फुर्ती हालाँँकि स्वयं ढूँँढ तैयार  नाश्ता अचार बोतल अलमारी सँभाल मुस्कुराए झोला जिंदगी छुट्टी रस्सी वापिस  बिल्कुल  दोबारा मैदान दुकान अजीब व्यवहार पहुँँच परिचय पैडिल ज़रूर धन्यवाद अजीबोगरीब खिसकाई प्रश्न उत्तर कहानी से प्रश्न 1 सुनीता को सब लोग गौर से क्यों देख रहे थे?  उत्तर :-सुनीता बाजार में पहिया कुर्सी पर अकेले ही आई थी। इस काम सभी लोग उसे गौर से देख रहे थे।  प्रश्न 2 सुनीता को दुकानदार का व्यवहार क्यों बुरा लगा?  उत्तर:- दुकानदार ने सुनीता को अन्य बच्चों से कमत्तर समझा इस कारण उसने चीनी की थैली सुनीता के हाथ में देने की बजाय उसकी गोद में रख दी इसलिए सुनीता को दुकानदार का व्यवहार अच्छा नहीं लगा। प्रश्न 3 तुम्हारे विचार से सुनीता को सड़क देखना अच्छा क्यों लगता होगा ?उत्तर:-सुनीता चल फिर नहीं सकती थी और वह पहली बार अकेले बाजार आई थी। उसने पहली बार सड़क की चहल-पहल देखी ।उसे देख कर वह उसमें अपने को महसूस करती होगी इसलिए उसे सड़क की जिंदगी देखना अच्छा लगता होगा। ...

पढक्कू की सूझ

नए शब्द पढ़क्कू  तर्कशास्त्र गढ़ते  रोज़  फि़क्र बैल कोल्हू मालिक गजब निश्चय भेद तनिक पूँँछ  कोरे  बेवकूफ मंतिख  गर्दन  बूँँद  साँँझ शब्दार्थ शब्द       अर्थ रोज़       दिन गढ़ता     बनाता  फि़क्र     चिंता निश्चय    पक्का ढब        तरीका भेद        रहस्य पागुर     जुगाली  तनिक   थोड़ा कोरा      खाली बेवकूफ   मूर्ख मंतिख     तर्कशास्त्र साँँझ       शाम ज्ञान       शिक्षा ,सीख।  प्रश्न उत्तर प्रश्न 1 'पढ़क्कू की सूझ' कविता के कवि का नाम बताओ उत्तर रामधारी सिंह दिनकर अपना तरीका 1.मगर बूँद भर तेल साँझ तक क्या तुम पाओगे उत्तर मगर शाम तक एक बूंँद भी तेल क्या तुम पा सकोगे? 2. बैल हमारा नहीं अभी तक मंतिख पढ़ पाया है।  उत्तर :- हमारे बैल ने अभी तर्कशास्त्र नहीं पढ़ा है। 3.सिखा बै...

थप्प रोटी थप्प दाल

  नए शब्द पर्दा  सामने मट्ठा  अभिनय कंधे बड़ियाँ स्वाद कलछी  पंक्तियाँँ  मक्खन छींके चुपड़ी  आश्चर्य प्रयत्न   प्रश्न उत्तर प्रश्न:- इस नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल क्यों है ? उत्तर :-इस नाटक में रोटी और दाल का खेल खेला गया। जिसमें बिल्ली रोटी खा जाती है और बच्चों के लिए रोटियांँ नहीं बचती इसलिए नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल रखा गया होगा। प्रश्न :- नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी ? उत्तर :-नीना सोचती होगी कि चुन्नू और टिंकू से दाल नहीं बनेगी और फिर वह उनका मजाक उड़ा सकेगी इसलिए नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल बनवाना चाहती थी।  प्रश्न 3 बच्चों में खाने पीने की चीजें जीके में क्यों रखी?  उत्तर :-छींका उँँचाई पर छत से रस्सियों के सहारे छत से लटका हुआ होता है ताकि कोई जीव जंतु उस तक ना पहुंच सकें इसलिए बच्चों ने अपनी रोटियाँँ बिल्ली व अन्य जीव जंतु से बचाने के लिए छींके में रखी। प्रश्न 4 चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों कहा? उत्तर चुन्नू ने मुन्नी को चिढ़ाने के लिए दाल को पहले खट्टा ...

कौन के प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. कौन कविता के कवि का नाम लिखो। उत्तर:- –------------  प्रश्न 2 नीचे दिए गए शब्दों को पूरा करो मिठा-- चप्प__ कौ ____ दु___क  प्रश्न 3. शब्दों के अर्थ बताओ  छन्ना  ----------------------  धाता--------------------- प्रश्न 4.अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखो क) जो कबाड़ इकट्ठा करता है:- ख) तीन रंगों वाला :- प्रश्न 5. कविता की पंक्तियाँँ पूरी करो  किसने----- --- -------------------  किस ने----------------  -- - ----- प्रश्न 6. कबाड़ी क्या- क्या सामान खरीदता है? उत्तर:-------–--–--------------------------------------------------------------- ------------ प्रश्न 7. अगर कबाड़ी तुम्हारे घर का कबाड़ ना खरीदे तो क्या होगा ? उत्तर :---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रश्न 8. चूहे की शैतानियों से क्या-क्या नुकसान होता है और क्यों? उत्तर :------   -----------------------------...

दान का हिसाब

 प्रश्न 1 राजा किसी को भी दान क्यों नहीं देना चाहता था? उत्तर :- राजा दान देते वक्त वह बहुत कंजूस था परंतु राजकोष का सारा धन वह अपने महल और अपने खर्चों के लिए ही उपयोग में करना चाहता था।   प्रश्न2. राजदरबार में लोग मन-ही-मन राजा को बुरा कहते थे लेकिन वह राजा का विरोध क्यों नहीं कर पाते थे?  उत्तर :-राजदरबार के  सभी लोग राजा से डरते थे इसलिए वे राजा का विरोध नहीं कर पाते थे।  प्रश्न 3 राजसभा में सज्जन और विद्वान लोग क्यों नहीं जाते थे ? उत्तर राजसभा में सज्जन और विद्वान लोगों का आदर नहीं होता था इसलिए वे राज्यसभा में नहीं आते थे। प्रश्न 4 सन्यासी ने सीधे-सीधे शब्दों में भिक्षा क्यों नहीं माँँग ली?  उत्तर राजा सीधे -सीधे शब्दों में भिक्षा माँँगने पर भिक्षा नहीं देता था इसलिए सन्यासी ने सीधे शब्दों में भिक्षा नहीं माँँगी। प्रश्न 5 राजा को संन्यासी के आगे गिड़गिड़ाने की जरूरत क्यों पड़ी ? उत्तर राजा संन्यासी के कहे अनुसार दान देने के लिए वचनबद्ध था और संन्यासी के कहे अनुसार दान में राजकोष का बहुत अधिक धन  निकल  रहा था। इस कारण राजा को स...

नाव बनाओ

प्रश्न1 जल चक्र क्या है ? उत्तर :-जल का बहुत बड़ा भाग समुद्र और झीलोंं में पाया जाता है। सूर्य की गर्मी से यह पानी गर्म होकर वाष्प के रूप में ऊपर की ओर उड़ जाता है। ऊँँचाई पर जाने के बाद वाष्पित पानी ओस के रुप मेंं संगठित होकर बादलों का रूप धारण कर लेता है ।बादल किसी अवरोध के आने पर पानी,बर्फ या ओलावृष्टि के रूप में बरस जाते हैं यह पानी नदी नालों के माध्यम से होता हुआ वापिस समंदर और झीलों में आ जाता है ।इस तरह से पानी एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित होता है। हमारे वायुमंडल में पानी की मात्रा कम और ज्यादा नहीं होती सिर्फ इसका रूप परिवर्तित होता है। प्रश्न 2.  दिए गए शब्दों के साथ विशेषण शब्द लगाओ -------------मोहल्ला  -------------घास ----------- --अचकन ------- --- पेड़ शब्दों का हेरफेर 1.घड़ा गढ़ा:-  घड़ा:- मिट्टी का बर्तन जिसमें पानी रखा जाता है। वाक्य:- कुम्हार से घड़ा लेकर आओ।  गढ़ा:- कोई कलाकारी। वाक्य वह बढ़िया कहानी गढ़ता है। 2.घुम- झूम घूम:- घूमना वाक्य :-मैं आजकल दिल्ली में घूम रहा हूँँ।  झूम :-खुशी से नाचना  वाक्य:- बारिश आने ...