संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हुदहुद

 नए शब्द उड़न खटोला गर्मी धूप  परेशानी आकाश गिद्धों  चतुर सहायता प्रसन्न  वरदान  इच्छा  प्रार्थना स्वीकार समाप्त शुरू शोभा शरीर चौकन्ना  पंखी  धारियाँँ  गर्दन  बादामी चोंच नहरनी हजामिन  अवश्य अंग्रेजी ढूँँढ़ने पदुबया  घोंंसले सफाई संसार सुंंदरता मशहूर मिठास प्रश्न उत्तर प्रश्न 1 हुदहुद को कहीं हजामिन चिड़िया और कहीं पर पदुबया के नाम से पुकारते हैं ।क्यों ? उत्तर :-हजमीन चिड़िया:- हुदहुद की चोंच नाखून काटने वाली नहरनी से बहुत मिलती है इसलिए इसे कहीं- कहीं हजमीन चिड़िया कहते हैं । पदुबया:- हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है ।इस चोंच से यह जमीन में छिपे कीड़े मकोड़े ढूँँढ कर खा लेती है इसलिए कहीं कहीं से पदुबया के नाम से पुकारते हैं प्रश्न 2. हुदहुद की चोंच पतली, लंबी और तीखी होती है। इस बात को ध्यान में रखकर बताओ 1.वे कैसे भोजन खाते होंगे?  उत्तर :-हुदहुद पेड़ों की छाल में छिपे कीड़ों, दूब में छिपे जीवों को खाते होंगे । 2. वे चोंच से क्या-क्या काम ले सकते होंगे ? उत्तर:- हुद...

सुनीता की पहिया कुर्सी

 नए शब्द  बिस्तर बाजार पहिया कुर्सी फुर्ती हालाँँकि स्वयं ढूँँढ तैयार  नाश्ता अचार बोतल अलमारी सँभाल मुस्कुराए झोला जिंदगी छुट्टी रस्सी वापिस  बिल्कुल  दोबारा मैदान दुकान अजीब व्यवहार पहुँँच परिचय पैडिल ज़रूर धन्यवाद अजीबोगरीब खिसकाई प्रश्न उत्तर कहानी से प्रश्न 1 सुनीता को सब लोग गौर से क्यों देख रहे थे?  उत्तर :-सुनीता बाजार में पहिया कुर्सी पर अकेले ही आई थी। इस काम सभी लोग उसे गौर से देख रहे थे।  प्रश्न 2 सुनीता को दुकानदार का व्यवहार क्यों बुरा लगा?  उत्तर:- दुकानदार ने सुनीता को अन्य बच्चों से कमत्तर समझा इस कारण उसने चीनी की थैली सुनीता के हाथ में देने की बजाय उसकी गोद में रख दी इसलिए सुनीता को दुकानदार का व्यवहार अच्छा नहीं लगा। प्रश्न 3 तुम्हारे विचार से सुनीता को सड़क देखना अच्छा क्यों लगता होगा ?उत्तर:-सुनीता चल फिर नहीं सकती थी और वह पहली बार अकेले बाजार आई थी। उसने पहली बार सड़क की चहल-पहल देखी ।उसे देख कर वह उसमें अपने को महसूस करती होगी इसलिए उसे सड़क की जिंदगी देखना अच्छा लगता होगा। ...